others
नशा मुक्त गांव बनाने के लिए जीविका दीदियों ने निकाली जागरूकता रैली
नशे का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के मंगराव पंचायत में जीविका दीदियों के द्वारा नशा मुक्त अभियान को लेकर मंगराव एवं संगराव गांव में जन जागरूकता रैली निकाली गयी. इससे पहले पंचायत भवन परिसर में जीविका दीदियों ने स्वयं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि नशे का सेवन करने से उसका परिवार बर्बाद हो जाता है.
शिक्षा का निम्न स्तर हो जाने पर कई पीढ़ी के लोग आर्थिक तंगी की मार झेलते हैं. जिस दृश्य को देख लोग काफी भाव विभोर हो गए.नाटक के समापन के बाद नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार.. हम सबका है यही नारा, शराब मुक्त हो गांव हमारा…. जब से शराब छोड़ी है जीवन में रंगोली है…. नारों के साथ गांव भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया. जीविका दीदीयो ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है. इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन को भी बर्बाद कर देता है.हम सभी को नशे से दूर होकर अपने बच्चों को पढ़ा कर एक अच्छा इंसान बनाने की जरूरत है.
इस मौके पर लेखापाल दुर्गा कुमारी, एमआरपी बबीता कुमारी, सीएम कंचन देवी, संध्या देवी, ममता देवी, शबाना निशा, विभा देवी, अंजू देवी, समसुल खातून के अलावा अन्य जीविका समूह की महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस जागरूकता रैली से ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना रहा. ग्रामीणों ने कहा कि महिलाओं द्वारा पहली बार रैली निकालकर एक अच्छा संदेश दिया गया है.