नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के खीरी पंचायत के कोनौली गांव कृषि फार्म हाउस पर पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. उद्यान विभाग के तरफ से इस गांव के प्रगतिशील किसान वंश नारायण सिंह एवं अंकित कुमार सिंह के फार्म हाउस में इन्होंने सामुदायिक नलकूप योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई एवं शेडनेस हाउस का अवलोकन किया.
चौसा प्रखंड के रामपुर में प्रकाश राय के फार्म हाउस पर भी इन्होंने निरीक्षण किया. शेडनेस हाउस में बदलते मौसम के साथ होने वाले सब्जी की खेती कर आर्थिक आमदनी करने वाले किसानों के हौसले की सराहना करते हुए कहा कि अगर किसान स्वयं कुछ करें तो आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं.
उन्होंने कहा यह योजना किसानों के लिए वरदान है.किसान खेती कर स्वयं इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. अगर कोई किसान आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहता है तो किसान समूह बनाकर खेती कर अधिक आमदनी कर सकते हैं. इसके लिए इन किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि कोई भी किसान को खेती करने में परेशानी ना झेलना पड़े.
पाली हाउस पर उन्होंने सुझाव दिया कि बेमौसम सब्जी उत्पादन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. इसमें किसान सब्जी की खेती कर अधिक मुनाफा कर सकते हैं. सामूहिक नलकूप योजना पर जानकारी देते हुए कहा कि 80% से अधिक का अनुदान दिया जा रहा है. किसानों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए. ड्रिप सिंचाई एवं मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के तहत पानी की बचत के साथ फसलों की पैदावार में वृद्धि कर सकते हैं.
किसान अंकित कुमार ने कहा कि बिजली के अभाव में समय पर नलकूप का संचालन नहीं होता है.जिलाधिकारी ने तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर समस्या का निदान करें. इस मौके पर उद्यान के सहायक निदेशक डॉ सुपर्णा सिन्हा,बीडीओ इंदुवाला सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर किशोर ,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह मौजूद रहे.