फेरी लगाकर सामान बेचने वाली युवती के साथ हुआ दुष्कर्म
बदनामी के डर से व्यक्ति ने कर लिया आत्महत्या
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार की देर शाम गांव के ही एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने एक फेरी लगाकर बेचने वाली युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है.युवती के चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ को देखकर व्यक्ति ने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक गांव के रहने वाली युवती मच्छर भगाने वाली दवा बेचने के लिए गांव में पहुंची हुई थी.
यह घर -घर पहुंच कर लोगों को समझा रही थी. तभी गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंचकर जब वह इसकी जानकारी दे रही थी तो उस व्यक्ति ने सामान खरीदने के बहाने इसे घर में बुलाकर मच्छर वाली दवा के उपयोग के बारे में जानकारी पूछने लगा. जब यह युवती जानकारी दे रही थी. तभी वह इसके साथ जबरदस्ती कर बंद कमरे में इसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. जैसे तैसे यह युवती इसके चंगुल से बाहर निकलकर जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी. जिसकी आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग पहुंच गए. इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति को खोजना शुरू किया गया.बदनामी के भय से वह कमरे में जहर खाकर दरवाजा बंद कर लिया.
दरवाजा नहीं खुलने पर किसी तरह से दरवाजा खोल जब देखा गया तो वह बेसुध पड़ा हुआ था. जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए राजपुर सीएचसी केंद्र भेजा. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .वहीं युवती के साथ हुई घटना के बाद इसे महिला पुलिस के हिरासत में रखा गया है. एसआई अमृता प्रियदर्शनी ने बताया कि युवती को हिरासत में लिया गया है. जिसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी. थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई है. यह घटना आत्मग्लानि से किया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का पूरा खुलासा हो सकता है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.