जिला कृषि पदाधिकारी को विभाग ने किया निलंबित
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में हुई कार्रवाई
नेशनल आवाज़
बक्सर :-जिला के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को कृषि विभाग ने निलंबित कर दिया है.विदित हो कि कृषि विभाग के अपर सचिव विपिन कुमार सिंह ने निलंबन को लेकर जारी अपने पत्र में बताया है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो अधीक्षक ने पिछले 1 दिसंबर 2022 को कृषि विभाग को पत्र लिखकर यह बताया था कि जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के विरुद्ध 90 लाख 19 हजार 483 रुपए आय से अधिक धन राशि के आरोप में 25 नवंबर 2022 को ही निगरानी थाना कांड संख्या 62/ 2022 दर्ज किया गया था.
इसी कांड के पुलिस उपाधीक्षक सह अनुसंधानकर्ता मामले की जांच में लगे थे. इसी क्रम में वह बक्सर भी पहुंचे हुए थे .जहां उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से कई अहम सवाल पूछे. लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया था. ऐसे में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक ने 21 जून 2023 को कृषि विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया कि कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार से उनके चल एवं अचल संपत्ति की जानकारी प्रपत्र में मांग की गई.
लेकिन उन्होंने कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई है. इस पत्र के प्राप्त होने के पश्चात विभाग के द्वारा समीक्षा करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्षम अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के नियम-19(6) के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इनके निलंबन से विभागीय कर्मियों के बीच हड़कंप मचा गया. वहीं आम लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा.