नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने सभी विभागों का का निरीक्षण किया.कार्यालय पर कार्य से पहुंचे लोगों की फरियाद भी सुना.सीओ सह बीडीओ सोहन राम की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया.सिसराढ़ गांव से पहुंचे टूनु मुसहर ने बताया कि मकान के ऊपरी हिस्से के लिंटर तक घर बन गया है.शेष राशि के नहीं मिलने से काम बाधित है.
नागपुर पंचायत से बुधन राम, जलालपुर निवासी उमरावती देवी के अलावा कई अन्य लोगो ने अपनी समस्या से अवगत कराया. अधिकतर समस्या आवास योजना को लेकर थी. इन्होंने सभी को भरोसा दिया कि शीघ्र ही शेष राशि का भुगतान किया जाएगा. प्रखंड के सभी कर्मी एवं ग्रामीण आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए बताया कि जिले भर में लगभग 98% से अधिक पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों का घर बन गया है.बहुत कम लोग ऐसे रह गए हैं जो किसी कारणवश घर नहीं बना पाए हैं.
इनकी समस्याओं से रूबरू होने के बाद इन्होंने तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही सुझाव दिया कि जहां भी गड़बड़ी की आशंका है. वहां सही तरीके से जांच कर समस्या का समाधान शीघ्र करें. अन्य योजनाओं में भी गति लाने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में बताया कि इसके लिए सरकार के तरफ से सूची मांगी गई थी. जिसमें संबंधित अधिकारियों को योग्य लाभुकों का चयन कर मांग के अनुरूप सूची बनाने को कहा गया था. इसकी भी सूची भेज दी गई है. आवास योजना के तहत लाभुको की समस्या को देखते हुए मेरे तरफ से यह पहला प्रयास है. सीधे लाभुकों से बात कर उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. आवास योजना के लाभुकों का चयन करने के लिए लाभुक के योग्यता का सही तरीके से जांच भी करना है.