नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव के बाधार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक अक्षय कुमार उर्फ मकु राम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह युवक रविवार की सुबह खेत की तरफ टहलने जा रहा था.
गांव से बाहर पूरब दिशा में हाईटेंशन तार टूट कर गिरा हुआ था. घास में तार छिपे होने से दिखाई नहीं दिया. तभी वह उसके संपर्क में आ गया. जिससे वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा. घंटों बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो अन्य किसान जब खेतों की तरफ जा रहे थे. उसे बेहोशी की हालत में देखकर आनन-फानन में सीएचसी केंद्र में पहुंचाया.
जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के तरफ से जर्जर तार को नहीं बदला गया था. इसके लिए कई बार विभाग को सूचित किया गया. जिससे बड़ा हादसा हो गया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है.परिजनों से मिलकर बसपा नेता संतोष कुमार चौहान ने सरकार से मुआवजा राशि की मांग की है.