Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

हसन हुसैन की याद में निकाला गया ताजिया जुलूस

देशभक्ति नारों व गीतों से गूँजा कर्बला

नेशनल आवाज़

राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न गांव में शनिवार को मुहर्रम के अवसर पर युवाओं ने खेल का प्रदर्शन किया.मंगराव में आयोजित कार्यक्रम के आरंभ में देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को फहराकर किया गया.कुछ पल के लिए पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया.कर्बला के मैदान में जंग लड़ते-लड़ते शहीद होने वाले हसन इमाम हुसैन द्वारा अपने 72 साथियो के साथ इंसानियत की ऱक्षा के लिए कर्बला में दी गयी शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुसलमानों का पर्व मुहर्रम पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया.

 

 

इस अवसर पर क्षेत्र के मंगराव ,खीरी ,उतड़ी, बन्नी ,सरेंजा,रसेन सहित अन्य जगह पर बने इमामबाड़े पर ताजिया रखा गया था. इसके अंतिम दिन को ताज़िया जुलुस निकाला गया. जुलूस के साथ गांव भ्रमण कर इसे कर्बला के मैदान पर दफन किया गया. दफन करते वक्त सभी की आंखें नम हो गयी. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बंधा बनेठी, तलवारबाज़ी,सलामी इत्यादि खेलों का प्रदर्शन किया गया. नोहे के साथ मातम भी किया गया. इस दिन मुस्लिम द्वारा नौंवी व दसवी के दिन रोजा रखा जाता है.हजरत मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म की रक्षा करने के लिए इराक के प्रमुख शहर कर्बला में यजीद से जंग लड़ रहे थे.

 

 

यजीद के पास काफी बड़ी सेना थी और वह अपने सैनिक बल के दम से हजरत इमाम हुसैन और उनके काफिले पर काफी जुल्म और शोषण कर रहा था. याजीद उस क्षेत्र में इतना ज्यादा जुर्म कर रहा था उसकी कोई सीमा न थी.यजीद ने वहां रह रहे लोग, बूढ़े, जवान, बच्चों पर पानी पीने तक पर पहरा लगा दिया था. यही वो दिन था जब हजरत इमाम हुसैन और पूरा काफिला शहीद हो गया. इसलिए इस दिन को इमाम हुसैन व उनके काफिले को याद करते हुए मुहरर्म के तौर पर हर साल मनाया जाता है. इस मौके पर पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए बीडीओ सह सीओ सोहन राम ,थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, अपर थानाध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी के अलावा अन्य लोगों ने समय-समय पर विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर शांति की अपील किया.

 

 

मँगराव में मुस्लिम हुसैनियाँ कमेटी के सक्रिय जान मोहम्द मियां, आश मोहम्मद,हासिम अंसारी,नेसार अहमद, शमशाद ,इस्ताक, शमीम, नौशाद, इरसाद, इरफान , जैनुद्दीन, अरबाज, असलम , गोल्डन, तबरेज, गीतक के अलावा अन्य खिलाड़ियों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.समाज सेवी लालकेश्वर राम ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इमाम हसन हुसैन की शहादत हमें आज भी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. जिससे हम लोगों को सीख लेने की जरूरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button