पानी भरे तालाब में डूबने से युवती की हुई मौत
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के कुसुरपा गांव में पानी भरे तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवती फुलकुमारी की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुसुरपा गांव निवासी केशव राम की 22 वर्षीय पुत्री फूल कुमारी रविवार की दोपहर किसी काम से घर से बाहर निकली. देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया.
नाते रिश्तेदारों में भी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर इसकी सूचना राजपुर पुलिस को भी दी गई. तभी सोमवार की सुबह गांव से पूरब मंदिर के समीप तालाब में इसका शव तैरते हुए देखा गया. खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने शव को देखते ही इसकी सूचना परिजनों को दी. जिस बात की खबर मिलते ही वहां सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
स्थानीय चौकीदार के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.जिसे दोपहर बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया.