others
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में पशु स्वास्थ्य रक्षा टीका कर्मी संघ ने किया हड़ताल
सरकार के खिलाफ जताया विरोध






नेशनल आवाज/ बक्सर :- राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीकाकर्मी संघ के आह्वान पर जिले भर के सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के दूसरे दिन जिला पशु अस्पताल परिसर में बैठे कर्मियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. धरने पर बैठे पशु स्वास्थ्य रक्षक टीका कर्मियों ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर पशु टीकाकर्मी समय-समय पर विभिन्न गांव में भ्रमण कर पशुओं का इलाज करते हैं.
पशुओं की बीमारी फैलने के बाद भी यह कर्मी पहुंचकर जन जागरूकता अभियान, कृत्रिम गर्भाधान, पशु गणना के अलावा सभी कार्य करते हैं. सरकार द्वारा निर्देश आता है कि टीकाकरण के लिए प्रति पशु चार रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा. इस डाटा को अपलोड करने के लिए ₹2 पशु दिया जाएगा. कार्य समाप्त होने के बाद प्रति पशु चार रुपए की दर से भुगतान होता है. एक दैनिक मजदूर का मजदूरी भी इसके बराबर नहीं मिलता है.ईलाज के दौरान कई पशु कर्मी घायल भी हो जाते हैं.
फिर भी इनके ईलाज के लिए कोई भुगतान नहीं होता है. इसको लेकर कर्मियों ने कहा की प्रतिमाह एक निश्चित मानदेय देने, पशु कार्यक्रम के अलावा अन्य काम भी कराये या फिर नियमित किया जाए.सभी टीकाकर्मियों का स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा करने, टीका कर्मी को उम्र सीमा, अनुभव के आधार पर विभाग में समायोजित करने सहित पांच मांगों को लेकर विभाग के अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.
इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राकेश एवं संचालन जिला सचिव कृष्णा ठाकुर ने किया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, टीकाकर्मी नरेंद्र कुमार ,अकबर, सत्येंद्र कुमार, अशोक सिंह, अमित, परमजीत, सत्यम, हरिकिशन , अशोक भारती, विद्यासागर ,विनोद गोसाई के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

