नेशनल आवाज :- वैशाली में नशे की लत में सनकी एक व्यक्ति लाल बाबू ने अपने ही दो बच्चियों और पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति ट्रक चालक है.लाल बाबू जब ट्रक लेने के लिए नहीं पहुंचा तो इसके मालिक ने मोबाइल पर फोन किया. कुछ देर तक घंटी होने के बाद भी जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो आरोपी व्यक्ति के घर के बगल में किसी व्यक्ति के मोबाइल पर फोन कर गाड़ी मालिक ने उनसे बात करने की बात कहा.
जब पड़ोसी इसके घर पहुंचा तो बिस्तर पर इसकी पत्नी आशा देवी एवं उसकी दो बेटियों का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. लाल बाबू भी आंगन में बेहोश पड़ा था. इसकी सूचना ट्रक मालिक को मिलते ही पुलिस को सूचना किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कर दिया. घटना के बारे में पुलिस इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है.घटना के बारे में एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है.फॉरेंसिक टीम से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा.