नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कर्मियों ने घर घर पहुंच कर ग्रामीणों को जागरूक किया. इस दौरान क्षेत्र के बारुपुर ,नागपुर, मंगराव, देवढ़ीया, राजपुर के अलावा अन्य गांव में घर घर पहुंच कर परिवारिक संख्या के साथ स्वास्थ्य की स्थिति का सर्वे किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सघन मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए सर्वेक्षण भी किया गया .
इस अभियान की शुरुआत करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सर्वे के माध्यम से परिवारिक सदस्यों की संख्या ,स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सरकार के पास रिपोर्ट भेजना है. साथ ही गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ जांच कर उन्हें पौष्टिक आहार युक्त भोजन करने की सलाह दी जा रही है. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, यूनिसेफ बीएमसी मो अफरोज अहमद ने आशा कर्मियों को सुझाव देते हुए कहा कि एक भी घर नहीं छूटना चाहिए. को जागरुक करते हुए बताया कि बच्चों में खसरा रूबेला जैसी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है.16 सितम्बर तक चलने वाले अभियान में कोई भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए. अपने बच्चों को बीमारियों से बचायेंगे, सब काम छोड़ पहले टीका लगवायेंगे. नारों के साथ गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.