नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में अपने ही गांव के शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई की है. रस्सी से बांधकर तब तक पिटाई की जब तक की वह बेहोश नही हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला भी दिखाई दे रही है. जो युवकों को सर बचाकर पीटने के लिए उकसा रही है. वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. आननफानन में ग्यारह लोगो पर एफआईआर करने के बाद पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मझवारी गांव का रहने वाला चंदन कुशवाहा नामक एक युवक रात्रि के अंधेरे में अपने ही गांव के प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया. उसके घर मे प्रवेश करने की भनक जैसे ही आसपास के लोगों को लगी लोग पहले से ही उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही घर का दरवाजा खुला लोग उसे प्रेमिका के घर से घसीटते हुए बाहर निकाले और डंडे से जमकर पिटाई की. लोग तब तक उसको मारते रहे जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.