सिमरी पीएनबी बैंक से आधा दर्जन अपराधियों ने 25 लाख का किया लूट
घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस कप्तान कर रहे जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंघनपुरा गांव में लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 25 लख रुपए की लूट कर ली है. घटना की खबर मिलते ही जिले भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.बक्सर एसपी मनीष कुमार, डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, सिमरी थाना अध्यक्ष अमन कुमार, कोरान सराय, नया भोजपुर एवं कृष्णा ब्रह्म थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या लगभग आधा दर्जन से कुछ अधिक थी. घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार शाम 4:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक में आधा दर्जन की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने बैंक में प्रवेश कर बैंक प्रबंधक को अपने कब्जे में लिया. फिर आराम से कैश काउंटर एवं तिजोरी से रुपए निकलवाकर चलते गए.अपराधियों के जाने के बाद प्रबंधक के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पीएनबी बैंक में लूट की घटना हुई है.
जांच के बाद पता चलेगा की कितनी राशि की लूट हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में चर्चा है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही सीएसपी संचालक से लूट हुई थी. जिसमें बचाने के दौरान सोनू यादव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.