crime
राजपुर पुलिस ने 40 कार्टून शराब को किया बरामद
स्कॉर्पियो, बुलेट बाइक एवं कई सामान जप्त, पत्रकार बनकर कर रहे थे सप्लाई
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकड़ा शिव मंदिर के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है.इनके साथ शराब की तस्करी करने वाले धंधेबाज सूर्य प्रताप सिंह पिता अशोक सिंह साकिन देवढ़ी थाना जमानिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश एवं सत्य प्रकाश सिंह उर्फ सिंटू सिंह पिता राजेंद्र सिंह साकिन बरोइन थाना जमानिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं.जिन्हें गुरुवार को जेल भेजा गया. इनके पास से इस धंधे के उपयोग में लाई गयी एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक ,83300 रुपये नगद एवं 40 कार्टून में बंद 360 लीटर ब्लू लाइन देशी शराब, राष्ट्रीय हिंदी समाचार का लोगो, पहचान पत्र को बरामद किया गया है.
इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए राजपुर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि पिछले कई महीनो से यह दोनों उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाकर बिहार के तिलकड़ा गांव निवासी रौशन कुमार जो शराब का अवैध तरीके से कारोबार करता है. उनके साथ मिलकर आसपास के इलाकों में शराब की सप्लाई करता है.यह खेप भी उसी के यहां लाया गया था.
पत्रकार बनकर शराब की कर रहे थे सप्लाई
सबसे बड़ी बात है कि शराबबंदी के बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले सत्य प्रकाश सिंह उर्फ सिंटू सिंह साकिन बरोइन थाना जमानिया गाजीपुर के रहने वाले के नाम से राष्ट्रीय हिंदी समाचार के नाम से पहचान पत्र है जो अपने पास माइक एवं लोगों भी रखे हुए थे. यह स्कॉर्पियो भरी शराब के आगे बुलेट बाइक से होकर आसानी से बिहार में प्रवेश कर जाता था. जिसके बाइक पर प्रेस लिखा हुआ है.किसी के भी रोकने पर वह अपने आप को पत्रकार कहकर आसानी से इसकी खेप बिहार में पहुंचा रहा था.
बुधवार को भी फिल्मी अंदाज में जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश किया तभी इसकी सूचना एसपी को मिली. एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर बक्सर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी की टीम बनाई गई. जिस टीम ने शादी लिवास में होकर इस गांव के आसपास पहुंच गए. जैसे ही गाड़ी वहां पहुंची और शराब माफिया रौशन कुमार के पास खेप पहुंचा. तभी पुलिस के पहुंचते ही रौशन कुमार भागने में सफल हो गया.इन दोनों को पकड़ लिया गया. इस टीम में अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान ,पुलिस अवर निरीक्षक जय प्रसाद यादव, सिपाही राजकुमार पासवान ,मुनेश पासवान, मोहम्मद सद्दाम के अलावा अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे .