गैस दुर्घटना से बचाव के लिए छात्राओं को दी गयी जानकारी
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0087-1-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय राजपुर में गुरुवार को सुरक्षा अभियान के तहत इंद्रमणी इंडेन गैस एजेंसी ग्रामीण वितरक राजपुर के द्वारा गैस दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गयी.इंडियन ऑयल के वरीय पदाधिकारी आलोक राज ने बताया गया कि गैस सिलेंडर के बगल में गैस चूल्हा को हमेशा सिलेंडर से ऊपर रखें. हवा गैस से भारी होता है.
![](http://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0085.jpg)
लीकेज होने पर जल्द आग पकड़ने की संभावना होती है. ऊपर रखने पर तत्काल खतरा होने का डर नहीं रहता है .खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को बंद रखें ,समय-समय पर पाइप, रेगुलेटर को चेक करते रहें. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत एजेंसी को सूचित करें .
अचानक आग लगने की स्थिति में बालू का इस्तेमाल करें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी घरों में आग बुझाने वाला छोटा गैस सिलेंडर रखें.बच्चों से कुछ सवाल भी किया गया सही जवाब देने वाले को सम्मानित भी किया गया.
इसका संचालन प्रोपराइटर कुमार रूपेश ने किया. इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. छात्रों ने भी होने वाली दुर्घटना एवं इससे बचाव के लिए कई तरह के सवाल भी किए. मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक पांडेय,शिक्षक संपूर्णानंद, दीपक कुमार ,अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.