अधिकारों के लिए वार्ड सदस्यों ने निकाला प्रतिरोध मार्च सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के दैतरा बाबा से बक्सर कोचस मुख्य मार्ग होकर राजपुर बाजार ,थाना मोड़, प्रखंड कार्यालय परिसर होकर वार्ड संघ सदस्यों ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. मुख्यालय परिसर पहुंचकर यह एक सभा में तब्दील हो गई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने की.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वार्ड सदस्यों के अधिकारों की कटौती कर दिया है. इससे पंचायत में होने वाला विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है. सभी पंचायत में मुखिया मनमानी तरीके से योजनाओं को अमली जामा पहना रहे हैं.अगर कोई वार्ड सदस्य किसी भी काम में हस्तक्षेप करता है तो उसकी कोई बात नहीं सुनी जाती है. जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों के पास भी गुहार लगाया जाता है. बावजूद वह किसी की बात नहीं सुनते हैं.
जिसको लेकर संघ के तरफ से नौ सूत्री मांग सरकार से की गई है. जिसमें वार्ड क्षेत्र में क्रियान्वित योजना में वार्ड सदस्य को अभिकर्ता बनने, पंचायती राज विभाग के संविधान संकल्प समय- समय पर निर्गत पत्रों को बिगत दो वर्षों से जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा अनदेखी करने, वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का संचालन 2017 के आलोक में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना में गली नाली पक्की कारण में अधिकार देने, फर्जी ग्राम सभा कर योजनाओं को पारित करने एवं फर्जी हस्ताक्षर कर पंजी को जमा करने सहित कई ऐसे अन्य मामले हैं.
जिसकी वजह से अधिकारों का हनन हो रहा है. बावजूद इस पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. साथ ही वार्ड सदस्यों को प्रतिमाह ₹500 मानदेय भी मिलना चाहिए. इस मौके पर धर्मेंद्र कुशवाहा, फूल कुमारी देवी, सीमा देवी, धर्मेंद्र रजक, इंदु देवी, प्रमोद कुमार सिंह, पंकज पांडेय, सुशील राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.