Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

सामूहिक इच्छा शक्ति से ही समाज में आएगा बदलाव : आनंद नंदन सिंह

विविधता में भी दिख रही एकता कचरा मुक्त भारत के लिए लिया गया शपथ

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को पटना उच्च न्यायालय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष आनंद नंदन सिंह द्वारा जिले में कार्यरत व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश, न्यायालय कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं कार्यालय कर्मियों को स्वच्छता की शपथ एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर शपथ दिलवाया गया.

इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अनेक विविधताओं के बाद भी एकजुट रहना हमारे देश की एक विशिष्ट पहचान है.एकता और जन भागीदारी की ताकत आज हमारे देश के विकास को गति दे रही है.सामूहिक इच्छा शक्ति से किसी क्षेत्र में किस तरह बदलाव लाया जा सकता है, इसका उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान है. भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लक्ष्य को पाने और स्थाई एवं सतत विकास की गति के लिए स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बन कर उभरा है.

यह अभियान अब स्वच्छता के लिए मात्र तात्कालिक उपाय को अपने तक ही सीमित रखना नहीं है.यह अब शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान तलाशते हुए देश के सामने एक दीर्घकालीन दृष्टिकोण को रखना है. माननीय पटना उच्च न्यायालय के इस अभियान में शामिल हो जाने से न्यायालय के स्वच्छता के प्रति दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित करने वाले इस अभियान के उद्देश्य को गति देने और उसके कार्यान्वन को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी प्रयासरत है.

अपने देश को स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि 4.3 लाख से अधिक गांव ने स्वयं को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है. जिससे स्वच्छता अभियान को काफी बल मिला है. स्वच्छ भारत मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा स्वच्छता ही सेवा -2023 अभियान है. यह जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के साथ उसे जन आंदोलन बनाने में हम भूमिका निभा रहा है.

मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी -सह- प्रभारी सचिव देवराज ने कहा की स्वच्छता ही सेवा कोई साधारण अभियान नहीं है, यह देश के सभी नागरिक से शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से श्रमदान करने का आवाहन है. इसका उद्देश्य साझा जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना और स्वच्छता को लेकर सामूहिक दायित्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचना है. इस वर्ष यह अभियान ”कचरा मुक्त भारत” के संकल्प से जुड़ा है. हमारा उद्देश्य इस पर जोर देना है, कि स्वच्छता हमारा सामूहिक दायित्व है और यह हम सबके दैनिक जीवन का अहम भाग होना चाहिए.

अभियान से जुड़े समाज के गुमनाम नायको, सफाई मित्रों और स्वच्छताग्रही, आदि के कल्याण पर भी अब न्यायालय द्वारा ध्यान दिया जा रहा है. समाज में इन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका की स्वीकृति के साथ और उनके उत्थान के लिए भी न्यायालय को कार्य करना है. इस अभियान में एक सराहनीय पहलू है, यह भी है के ये वही लोग हैं जो हमारे समाज और देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए लगन से कार्य कर रहे हैं.

मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय, विजेंद्र कुमार, विवेक राय, कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, कौशलेंद्र कुमार ओझा, राजीव कुमार, संतोष कुमार द्विवेदी, संजय कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार आदि वही पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे, राजेश कुमार एवं विधिक सेवक अविनाश कुमार श्रीवास्तव, हरे राम, अंजुम कुमार रावत, प्रेम प्रकाश पाठक आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button