





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्फा पंचायत के कान्हुपुर गांव में गांव से बाहर तालाब किनारे बकरी चराने गई 15 वर्षीय किशोरी छठीया कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही मोती चौधरी की पुत्री छठीया कुमारी दिव्यांग थी जो घर के सभी कामों में हाथ बटाती थी.
प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी दोपहर में बकरी चराने के लिए गयी थी. बकरियों को छोड़कर वह तालाब के किनारे पेड़ की छांव में बैठी थी. तभी किसी तरह पैर फिसल कर वह गहरे पानी में चली गयी. वहां आसपास कोई नहीं था.जिससे उसकी मौत हो गई.देर शाम 5:00 बजे तक वह घर नही पहुंची तो घर के परिजनों ने खोजबीन शुरू किया.तभी तालाब किनारे पानी में उसका शव देखा गया. इस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.जिसकी सूचना धनसोई थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेंज दिया है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

