एकता का मिसाल बना मंगराव की दुर्गा पूजा
पूजा करने वाले सभी हिंदू आयोजन समिति के अध्यक्ष बने मुस्लिम
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मंगराव गांव में दुर्गा पूजा चर्चा का विषय बना हुआ है. दुर्गा पूजा करने वाले सभी हिंदू हैं.आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद शाह है. पिछले कई वर्षों से हिंदू मुस्लिम तहजीब की मिसाल यहां दुर्गा पूजा में देखी जाती है. इस बार भी मोहम्मद इरशाद शाह के अध्यक्षता में इस वर्ष की पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से आपसी भाईचारे का संदेश दुर्गा पूजा से देने का काम करते हैं.
बड़े ही धूमधाम के साथ सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं. इसी पूजा पंडाल के समीप इमामबाड़ा भी है.जहां ताजिया रखा जाता है.पिछले दो वर्ष पूर्व दुर्गा पूजा के अवसर पर ही यहां ताजिया भी रखा गया था. जो पूजा पंडाल में हवन के समय ताजिया खेलने का काम बंद होता था. पुनः पूजा के बाद ताजिया खेलने का काम शुरू होता था. इस दौरान दोनों समुदाय के लोग सैकड़ो की तादाद में बैठकर देखते थे .इस बार भी ताजिया बीत जाने के बाद दुर्गा पूजा है.ऐसे में इस समिति में भी मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
पूजा पंडाल में गांव सहित आसपास के सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु दर्शन कर चर्चा करते हैं.इस बार यहां काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण मिट्टी एवं कागज से किया गया है. जिसमें बांस, बटन, कपड़ा बहुत ही कम मात्रा में थर्माकोल का उपयोग किया गया है. बाहर में इलेक्ट्रिक लाइटों से सजावट की गयी है.पूजा पंडाल एवं पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए समिति के सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता मुंशी प्रसाद भारती,सोनू साह,उपेंद्र साह ,सचिव शशिकांत सिंह, विशाल यादव, मनीष सिंह, आनंद गुप्ता ,संतोष साह ,अबुल हसन अंसारी, बनारसी पासवान, शैलेंद्र राय ,सत्यम यादव, दीपक राय की महत्वपूर्ण भूमिका है.