स्कूली वैन में ट्रक ने मारी टक्कर चालक एवं स्कूली बच्चे हुए घायल
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के आरा बक्सर स्टेट हाईवे पर प्रताप सागर के समीप स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिस पर सवार आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मझवारी पंचायत के गोपालपुर स्थित एक निजी स्कूल की गाड़ी बच्चों को लेकर गोपालपुर चिलहरी के रास्ते प्रताप सागर आ रही थी. यह गाड़ी विपरीत रास्ते में चल रही थी.
तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने प्रताप सागर महावीर मंदिर के समीप उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही रोड पर अफरा तफरी मच गया. घायल बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. जिनकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. गाड़ी चालक अगले हिस्से में बुरी तरह से फंस गया था. जिसे ग्रामीणों की मदद से लोहे की रोड को सीधा कर किसी तरह बाहर निकालकर मेथाडिस्ट हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
इस गाड़ी पर सवार लगभग छह बच्चे भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इन सभी को भी अस्पताल भेजा गया है. इस घटना में स्कूली छात्र गोलू कुमार, शिवम कुमार, कृति की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है.डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि स्कूली गाड़ी एवं ट्रक में टक्कर की सूचना मिली है. स्कूली गाड़ी में चालक और स्कूली बच्चों समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है.ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.