चाय बनाने के विवाद में महिला ने की खुदकुशी मामले की जांच में जुटी पुलिस




नेशनल आवाज़/आरा :- भोजपुर जिले के देउवार गांव में चाय बनाने के मामले को लेकर पति-पत्नी में हुए विवाद में 23 वर्षीय महिला खुशबू कुमारी ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव के खुशबू कुमारी एवं उसके पति पुरुषोत्तम गोस्वामी बाहर रहकर काम करते हैं. छठ एवं दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए वह अपने गांव आए हुए थे.
बीते 21 नवंबर को इन दोनों की शादी की सालगिरह थी. सालगिरह मना कर यह अपनी पत्नी के साथ वापस लौटने ही वाले थे. तब तक मंगलवार के दिन हंसी-खुशी सभी परिजनों ने मिलकर शादी की सालगिरह भी मनाई. इसके बाद वह अपने पति के साथ जौनपुर जाने की जिद करने लगी. इसी पर इसके पति ने कुछ दिन और रहने की बात कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था.गुरुवार की रात भी सभी ने दूध पिया था. लेकिन उसकी पत्नी ने दूध नहीं पिया. इस दूध के हिस्से को फ्रिज में रखा गया था. शुक्रवार की सुबह जब वह उठा तो उसके हिस्से की आधे दूध की चाय बना ली. इसके बाद इसकी पत्नी खुशबू भी जगी तो गाली गलौज करने लगी.
इसी बात को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर बाद वह अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पुरुषोत्तम भी किसी काम से बाहर चला गया. देर शाम जब घर वापस लौटा तो दरवाजा बंद पड़ा था. तब उसने खिड़की में लगे शीशे को तोड़ा और देखा कि वह गले में अपनी साड़ी बांधकर पंखे से लटकी हुई है. जिसकी सूचना इसके परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. वहीं संदेश थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. पुलिस इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है.