पंचकोशी मेला में पर्यावरण संरक्षक विपिन ने चलाया जागरूकता अभियान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- पांच दिन तक चलने वाले बक्सर के प्रसिद्ध पंचकोश मेला के दूसरे दिन रविवार को आसा पर्यावरण सुरक्षा के सदस्यों द्वारा आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक सह ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण नगर परिषद बक्सर के विपिन कुमार के नेतृत्व में मेला के दूसरे पड़ाव स्थल नदाँव में जागरुकता अभियान चला कर लोगो को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. दिल्ली से मेला को कभर करने आई फिल्म निर्देशिका ,लेखिका सविता शर्मा नागर और फिल्म निर्देशक राजेश अमरोही ने मेला और पर्यावरण सुरक्षा पर अपनी अपनी बातें साझा करते हुए लोगो से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील किया.
विपिन कुमार ने कहा की हमें अपने जीवन के सभी धार्मिक और सामाजिक संस्कारों मे पौधा रोपण को शामिल करना होगा तभी धरती पर जीवन की रक्षा की जा सकती है. जीवन के लिए जल और हरियाली जरूरी है.जल हरियाली के लिए पेड़ जरूरी है. ऐसे मे हम सभी का कर्तव्य है की हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उसे बचाएं. मौके पर आसा के रघुकुल तिलक, विकास राय,बाला जी,चंदन कुमार सिंह, टोडरमल प्रसाद, इंद्रजीत वर्मा पंकज दुबे, मृत्युंजय पांडेय सहित कई अन्य लोगो ने जगरुक्ता अभियान में हिस्सेदारी कर लोगो को जागरूक किया.