ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक पीडीएस दुकान एवं कृषि यंत्रीकरण मेला का किया निरीक्षण
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231213-WA0050-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को पहुंचे ग्रामीण विकास विभाग पटना के सचिव डॉ एन. सरवण कुमार(भ. प्र. से.) ने ग्रामीण विकास विभाग और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण अंतर्गत योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की .इन्होंने आपूर्ति विभाग योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया.
![](http://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231213-WA0054.jpg)
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति के कार्य में प्रगति लाने एवं ससमय , निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति कराने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया.ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं मानव दिवस सृजन , शत-प्रतिशत आधार सीडिंग , योजनाओं के नियमित निरीक्षण करने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण , ससमय पूर्ण कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. कार्य मे लापरवाही बरतने वाले संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इटाढी़ व्यापार मंडल , इटाढी़ अंतर्गत विभिन्न पीडीएस दुकानों , बाजार समिति प्रांगण में आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेला एवं इटाढी़ राइस मिलों (12500MTक्षमता ) का निरीक्षण किया.बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल, एसडीओ धीरेंद्र मिश्र के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.