बैडमिंटन खेल में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा श्रेष्ठ कुमार को मिला युवा खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240114-WA0024-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इनडोर बैडमिंटन हॉल में युवा दिवस के अवसर पर सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वावधान में इंटर स्कूल स्तरीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि साबित खिदमत फाउंडेशन के डॉक्टर दिलशाद ने किया.इस टूर्नामेंट में अलग-अलग विद्यालयों से आए 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें डी. ए. वी पब्लिक स्कूल, माउंट लिटेरा, वुड स्टॉक, बिहार सेंट्रल स्कूल के छात्र शामिल हुए.
टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका दोनों ने भाग लिया. खेल का आयोजन सुबह 9:00 बजे से देर शाम 6:00 बजे तक चला. छात्रों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा का उजागर किया. जिस खेल में बालिका सब जूनियर वर्ग में वंशिका प्रथम एवं सिया उप विजेता रही. जूनियर वर्ग में प्रथम हर्ष कुमार, द्वितीय तेजस एवं सेकंड रनर अप आदित्य पांडेय रहे.
जूनियर बालक वर्ग में विराट कुमार प्रथम, द्वितीय श्लोक कुमार ,सेकंड रनर अप प्रतीक कुमार रहे. इस खेल में सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी के तौर पर युवा खिलाड़ी श्रेष्ठ कुमार को यह पुरस्कार दिया गया. प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देने के बाद संबोधित करते हुए डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है तथा बच्चों को कैसे फिट रहना है और अपने लक्ष्य को हासिल करना है इसकी भी उन्होंने जानकारी दी.इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में माखन भोग मिष्ठान भंडार का अहम योगदान रहा. इस मौके पर वी आर फाउंडेशन के वरुण राय, फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, नितेश उपाध्याय, संजीव राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.