नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक मजदूर युवक को गोली मार हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी मच गया. गोली नजदीक से सिर में सटा कर मारी गई है. जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक शहर से दूध बेच कर गांव लौट रहा था तभी सुनसान जगह पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरूवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी ब्रिज बिहारी सिंह का 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार रोज की तरह दूध बेचने के लिए गांव से बक्सर गया था. और दूध देने के बाद शाम को घर लौटने के क्रम में सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मार मौके से फरार हो गए. इसी बीच किसी ने तुर्कपुरवा और इजरी गांव के बीच शव पड़े होने की सूचना दी. बाद में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की पहचान के बाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. हालंकि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी युवक को किसने और क्यों हत्या की अभी तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गुरूवार की देर शाम थाना क्षेत्र के इजरी गांव के समीप सुनसान इलाके से एक युवक का शव बरामद हुआ है. अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसे गोली मारी गई है. पीड़ित परिवार द्वारा जिनपर शंका जताया जा रहा है पूर्व के विवाद को लेकर उनके यहां छापेमारी किया जा रहा है. परिजन बाहर में रहते है. आज शाम तक उनके गांव आने की सूचना है. परिजनों के द्वारा एफआइआर के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआइआर दर्ज कर आगे की करवाई किया जायेगा. उक्त मामले में संलिप्त बहुत जल्द कानून के गिरफ्त में होगें.