डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण 209 छात्र हुए अनुपस्थित
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन जिला दंडाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु निरीक्षण किया.
इन्होंने नेहरू स्मारक हाई स्कूल एवं एमपी हाई स्कूल का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराने का निर्देश दिया.जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पाली गणित में कुल छात्र की संख्या 6304, उपस्थित छात्र की संख्या 6203, अनुपस्थित छात्र की संख्या 101 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य हैं.इसी प्रकार द्वितीय पाली राजनीतिक विज्ञान एवं फाउंडेशन कोर्स में कुल छात्र की संख्या 7081, उपस्थित छात्र की संख्या 6973, अनुपस्थित छात्र की संख्या 108 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य हैं.सभी परीक्षा केंद्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.