लोक सभा चुनाव से पहले बसपा को लगा झटका ,कार्यकर्ताओं ने थामा वीआईपी का दामन


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के कई प्रखंडों में काम करने वाले बहुजन समाज पार्टी के दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. वीआईपी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने की. जबकि संचालन प्रदेश महासचिव राजेंद्र राम ने किया.

बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे बसपा नेता विनोद कुमार मौर्य, शेषनाथ कुशवाहा, संतोष चौहान ,संतोष शर्मा ,रामाश्रय यादव, मुन्ना चौहान, परमेश्वर चौहान के अलावा अन्य लोगों ने वीआईपी पार्टी का सदस्यता लिया. जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का भी दमखम दिखेगा. सभी विधानसभा में पार्टी बहुत स्तर तक गठन करेगी.

जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा. वही बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़ वीआईपी में आने वाले विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भले ही जनता के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी है. लेकिन इसमें रहने वाले जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का कोई मान सम्मान नहीं है. लोकसभा चुनाव से पूर्व अभी और सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता वीआईपी पार्टी का दामन थामेंगे.