दिव्यांगों को मिला मोटर चालित ट्राई साइकिल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के कला भवन परिसर में सोमवार को जिले के विभिन्न जगहों से पहुंचे दिव्यांगजनों को डीडीसी डॉ महेंद्र पाल के हाथों मोटर चालित ट्राई साइकिल दिया गया. संबल योजना अंतर्गत वैसे दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत है.उन्हें इस योजना का लाभ दिया गया.इसके लिए चयनित 45 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया.
सहायक निदेशक दिव्यांगजन ने दिव्यांगजनों से अनुरोध किया कि वह यातायात के नियमों का अनुपालन करते हुए ही एवं समुचित बचाव के साथ मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का परिचालन करेंगे. शिविर में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के परिचालन हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया.इस योजना हेतु सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाते हैं. जिला स्तरीय दिव्यांगजन खेलकूद प्रतियोगिता जो किला मैदान बक्सर में आयोजित किया जाना था वह अपरिहाय कारणों से स्थगित की गयी है.जिन दिव्यांगजनों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है. वह दिए गए लिंक https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx पर आवेदन कर सकते हैं.
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र के लेखपाल अभिषेक कुमार सिंह, चंदन कुमार, मदन राम, विवेक कुमार सिंह, सुधांशु यादव,संजय कुमार, जगनारायण सिंह,सत्येंद्र कुमार सिंह यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.