486वें दिन किसानों का आंदोलन रहा जारी,मांगों के समर्थन में उठायी आवाज़






नेशनल आवाज़/बक्सर :- प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले मुरा बाबा तथा चौसा रेलवे क्रॉसिंग दोनों जगह पर 486वें दिन जिला प्रशासन तथा STPL थर्मल पावर प्लांट के तानाशाही रवैया के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहा. धरना के मुख्य अतिथि सिकरौल पंचायत मुखिया विनोद नट मौजूद रहे. धरना की अध्यक्षता इंटक के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह यादव तथा संचालन शिवजी तिवारी ने किया.
किसान वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के तरफ से 16फरवरी को पूरे देश किसानों द्वारा लोकल सब्जी मंडी तथा खाद्यान्न से संबंधित सभी दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन बन्द करने का एलान किया गया है. जिसका प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा भी अपने हक अधिकार के खातिर संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन करने का एलान करते हुए बंद को सफल बनाने का एलान किया गया. प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा अपनी विधि सम्मत 11 सुत्री मांग को अगर तत्काल लागु नही किया गया तो STPL कंपनी का संपूर्ण रूप से कार्य बन्द कराने पर धरनार्थी बाध्य हो जाएगे.
इंटक के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह यादव तथा बुच्चा उपाध्याय द्वारा कहा गया कि STPL कंपनी यहां के भोले भाले किसान को बरगलाने का भरपूर प्रयास कर रही है. चौसा रेलवे क्रासिंग पर बैठे धरनार्थीयो को STPL कंपनी के वरीय पदाधिकारी द्वारा दिग्भ्रमित करने का उनके द्वारा भरपूर प्रयास किया गया. लेकिन वहाँ धरना पर बैठे किसानो द्वारा साफ शब्दो मे कह दिए कि किसानो को ठगना बन्द करीए और चोर की भाँति यहाँ मत आइए पहले उन किसानो से वार्ता करीए. जो किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान पिछले 15 माह से धरना पर बैठे है.
हम सारे किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान अपना हक ले के रहेगे. अब न ही कंपनी के बहकावे में आएगे और न ही ठगने वाले है हमलोग अपना हक अधिकार विधी सम्मत ले के रहेगे. इस दौरान डाॅ विजय नारायण राय,रामअवध सिंह यादव, नन्दलालसिंह,सर्वाशंकर सिंह,लालजी कुशवाहा,नन्द कुमार शर्मा,राजेश तिवारी,अनिल तिवारी,रामाशंकर चौधरी,राहुल राय,अनिल दुबे,मनोज पांडेय,द्वरिका चौधरी,शिवमुरत राजभर,जगदीश साह,चुनमुन साह,धुमा राजभर,गोरख नाथ पांडेय, जितेंद्र राय,दीनानाथ राजभर, उपेन्द्र पासवान,श्यामलाल चौधरी,रामाकांत राजभर,केशव चौधरी,छेदी राजभर आदि मौजूद रहे.

