कुश्ती में पहलवानों ने दिखायी प्रतिभा इनामों की हुई बौछार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नपं चौसा अंतर्गत चौसा नरबतपुर के शेरशाह गढ़ के पास स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुश्ती संघ के सचिव अरूण पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित उक्त दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से पहलवानों को कुश्ती के लिए हाथ मिलवाकर उद्घाटन किया गया.
उक्त दंगल प्रतियोगिता में बक्सर जिले के अलावे आरा, पटना, कैमूर समेत यूपी के गाजीपुर, चंदौली, मुगलसराय, बनारस,बलिया आदि जिलों के विभिन्न अखाड़े के दर्जनों नामचीन पहलवान शिरकत कर एक दुसरे को अपनी अपनी कलाबाजी से पछाड़ कर घोषित इनामी राशि प्राप्त किये. नामचीन पहलवानों पर कमिटी की तरफ से एक हजार से पंद्रह हजार तक का इनाम रखा गया और विरोधी पहलवानों को पटकनी दे कई पहलान पुरस्कार हासिल किये.
पहलावनों के कला कौशल, दांव-पेंच को देख उपस्थित हजारों कुश्ती प्रेमी आनंदित हो उठे. दंगल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सेना के रिटायर्ड पहलवान श्रीभगवान सिंह पहलवान ने निभाई. कई कुश्तियों में पहलवानों पर हजारों-हजार के इनाम रखे गए थे. मौके पर उपस्थित जिला कुश्ती संघ के सचिव अरुण पहलवान ने कहा कि गांव – गवई का खेल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चूका है. गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सरकार अगर ध्यान दे तो गांव के पहलवान भी खेल में देश का नाम रोशन कर सकते है. पर दु:ख की बात है कि सरकार द्वारा देश की प्रसिद्ध कुश्ती खेल को ग्रामीण इलाके में बढ़ावा देने की कोई खास योजना नहीं बनाई जा रही है. जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं दम तोड़ती नजर आ रही है. प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों को कमिटी के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया. इस दौरान पूर्व जीप सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव, पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह, सियाराम चौधरी, दीनबंधु सिंह, सतीश सिंह, हृदयनरायण सिंह, अशोक सिंह, संजय यादव समेत हजारों लोग उपस्थित रहे.