प्रेम में अंधा युवक दूसरे प्रेमी को मारने निकला, पिस्टल के साथ गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार टोली के एक युवक को अपनी प्रेमिका को किसी अन्य प्रेमी के साथ बात करना नगवार लगा. जिससे नाराज उस युवक की हत्या की योजना बनायी. जिसकी भनक नगर थाना को लग गयी और पुलिस तत्परता दिखाते हुए उस युवक को पिस्टल के साथ गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
इस सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी की नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली के रहने वाले भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र राजा बाबू द्वारा किसी युवक की हत्या की फ़िराक में है और नमक रेस्टोरेंट के पास खड़ा है.सूचना की सत्यता की जाँच की गयी जिसके पश्चात टीम गठित कर नगर थाना के एएसआई जयप्रकाश कुमार मौके पर थाना के सशत्र बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख युवक भागने लगा.
जिसे टीम द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया. जिसकी तलाशी ली गयी जिसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान उसने बताया की हमारी प्रेमिका से एक युवक बात करता है .जिसकी हत्या करने जा रहे थे. नगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी के दौरान टीम में डीएसपी धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक डीआईयू राकेश कुमार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, एएसआई नगर थाना जयप्रकाश कुमार व सशत्र बल शामिल रहे.