रोमांचक मुकाबले में बलियां ने बक्सर को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड के सरेंजा में विजय क्रिकेट क्लब सरेंजा के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच शनिवार को आयोजित किया गया. क्लब के अध्यक्ष सियाराम चौहान की अध्यक्षता में आयोजित टूर्नामेंट का खिताबी मैच का उद्घाटन उद्घाटनकर्ता मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष शशि भूषण राय उर्फ डब्बू राय ने फीता काटकर किया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. फाईनल मुकाबला यूपी की बलिया बनाम बिहार की बक्सर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा. टूर्नामेंट के खिताबी मैच में टॉस जीतकर बक्सर की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. निर्धारित 15 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 143 रन बनाकर विपक्षी टीम को 144 रनों का लक्ष्य दिया.
144 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए बलिया की टीम ने 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. बलिया के खिलाड़ी पठान को आलराउंड प्रदर्शन पर मैन-आफ-द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बक्सर के खिलाड़ी समीम को मैन-आफ-द-सीरीज का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि सरेंजा के पैक्स अध्यक्ष शशि भूषण राय ने विजेता व उपविजेता टीमों को कप व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया.
मैच में अंपायर जुगूनू कुमार व सोनू कुमार ने निभाई. इस दौरान कुंदन वर्मा, बलिराम राम, अंगद चौहान, बबलू चौहान, विरेंद्र चौरसिया, बबलू चौरसिया, बेदानंद गिरी, मिंटू कुमार आदि हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का भरपुर लुत्फ उठाया.