इंटर की परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/03/1000418220-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा नगर पंचायत चौसा अंतर्गत अखौरीपुर गोला पर पिछले आठ वर्षों से संचालित मां सरस्वती कोचिंग सेंटर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता का परचम लहराया है. कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर धीरज उपाध्याय ने बताया कि हम उन बच्चों के बीच शिक्षा देते हैं जो ज्यादातर गरीब परिवार से आते हैं. उसके लिए एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने की हमने समुचित व्यवस्था करने की कोशिश की है.
जिसके कारण आज कोचिंग का रिजल्ट बेहतरीन रहा है. इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चों ने बेहतरीन रिजल्ट देकर अपने कोचिंग सहित अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया.सफल परीक्षार्थियों को संस्थान की ओर से पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 12वीं का परिणाम होली से पहले आते ही छात्रों की खुशी दुगुनी हो गई.उन्होंने कहा कि जीवन में अभी बहुत इम्तिहान देने बाकी हैं और उनमें सफलता केवल उन्हीं को मिलेगी जो निरंतर अध्ययन संपूर्ण समर्पण के साथ करते रहेंगे.
इस साल मधु कुमारी 425, नेहा कुमारी 414, लक्ष्मी कुमारी 408, सिमरन कुमारी 403, बलवंत चौबे 390, लकी केशरी 390, सिमरन रानी 381, अनुराधा कुमारी 380, रिंकी कुमारी सिंह 377, सत्यम कुमार 363, शबनम प्रवीन 361, प्रिया दुबे 359, रामलखन कुमार 359, तनिषा कुमारी ने 354 अंक लाकर साईंस में परचम फहराया है. इस साल संस्थान का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है.