देश के विकास के लिए करें मतदान :डीडीसी ,स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्र अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय , संचालन कथराई स्कूल के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने किया.इसका उद्घाटन डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल,बीडीओ अर्चना कुमारी ,बीपीआरओ ममता कुमारी, जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार,सहायक कोषागार पदाधिकारी राजवंत सिंह,जिला सहायक निदेशक बाल संरक्षण विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. सभी अतिथियों को विद्यालय के तरफ से अंग वस्त्र एवं फूल माला से स्वागत किया गया.
स्वागत में विद्यालय की छात्रा महिमा, गोल्डी, फूलकुमारी, सोनम कुमारी ने गीत प्रस्तुत किया. डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आस्था रखते हुए हम सभी को मतदान करना जरूरी है. मतदान से ही लोकतंत्र का निर्माण होगा जो हमारे देश के विकास में सहायक होगा. मतदान दिवस के दिन काफी गर्मी रहेगी जिसमें अपने शरीर का ख्याल रखते हुए बूथ तक पहुंच कर वोट करना जरूरी है. इस बार राजपुर से 70 से 80% तक मतदान करने का संकल्प लें और देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएं .भाग लेने वाले ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया कि हम सभी मतदान करेंगे एवं अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करेंगे. इसके बाद स्कूली छात्रों का जत्था विद्यालय परिसर से तियरा बाजार होकर बघेलवा मोड़ तक ‘अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे, अब जागो प्यारे मतदाता वोट हमारा है अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार नारों के साथ लोगों को जागरूक किया.
विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत चलो मतदान करें. सरकार चुने ..आओ मतदान कराये …अपने अधिकार को पाकर देश का मान बढ़ाये… गीतों पर लोगों को खूब झुमाया. बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि देश के हर नागरिक जिनकी उम्र 18 साल हो गया है वह सभी एक जून को अपना मतदान जरूर करेंगे.पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने कहा कि एक वोट से देश की ताकत बढ़ती है.मतदान हमारा अधिकार है.स्कूली छात्राओं ने अतिथि को पेंटिंग भेंट किया. इस बार वार्षिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया.सम्मानित छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी गयी.
जिसमें वर्ग नौ के छात्र दिव्यांशु कुमार पांडेय ,सोनम कुमारी ,इंटर विज्ञान की छात्रा तमन्ना कुमारी ,कला वर्ग में संजीत शर्मा ,मैट्रिक में स्कूल टॉपर अवनीश कुमार, दिव्या कुमारी मैट्रिक के अलावे वर्गवार द्वितीय स्थान लाने वाली छात्रा प्रीति कुमारी ,विक्की कुमार ,रुनझुन कुमारी,शान्या शर्मा,पेंटिंग की छत्रा माही कुमारी,स्मृति कुमारी डीएलएड की छात्रा को सम्मानित किया गया.इस मौके पर मनोज कुमार राय ,प्रबंध समिति सदस्य मृत्युंजय सिंह ,रामअवतार राम ,बीईओ गंगानारायण साहू, मनरेगा पीओ सज्जाद जहीर,,जीविका बीपीएम ,शिक्षक डॉ अजय कुमार,गजेंद्र प्रसाद,संतोश पांडेय,राजीव रंजन ,सोनम कुमारी,आकांक्षा यादव, राकेश कुमार,धनंजय पांडेय,संगीत शिक्षक त्रिवेणी तिवारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.