Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Eid 2024

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद ,अमन शांति की मांगी गई दुआ

नेशनल आवाज़/बक्सर :- शांति एवं अमन का पैगाम देने वाला रमजान का महीना समाप्त होने के बाद गुरुवार को ईद उल फितर के मौके पर ईद का पर्व राजपुर में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया.इस मौके पर क्षेत्र के  खरगपुरा , संगराव , मंगराव , डिहरी , सरेंजा , खीरी , बन्नी , जमौली , तियरा , रामपुर , देवढ़ीया , श्रीकांतपुर , सिकरौल ,जलीलपुर सहित अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से आठ बजे तक प्रमुख ईदगाहों पर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा किया गया. नमाज खत्म होते ही ईदगाह पर मौजूद गरीब एवं असहाय लोगों के बीच इकट्ठा किए गए दान भेंट किया गया.

नमाज के बाद गले मिलते लोग

मंगराव में मुस्लिम अंजुमन कमेटी  के अध्यक्ष डॉ शाहिद आलम,हाफिज आजम अंसारी एवं राजपुर में पोखरा के समीप ख्वाजा गरीब नवाज कमिटी के तत्वावधान में नव निर्मित ईदगाह में अध्यक्ष सरफुद्दीन खलीफा उर्फ भिखारी एवं पिंटू हाशमी के संयुक्त नेतृत्व में नमाज अदा की गई.समहुता में फैज अली उर्फ राहुल के नेतृत्व में हाफिज के साथ नमाज अदा की गई.नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दिया. इस मौके पर मुमताज अंसारी, अजीज हाशमी मौजूद रहे. मुसलमानों के साथ हिंदुओं ने भी मिलकर बधाई दी. एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां खाई.यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा.क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ  क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. इनके साथ एसआई उमाशंकर सिंह मजिस्ट्रेट सह कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह , वशिष्ट नारायण यादव,चौकीदार अर्जुन राम के अलावा अन्य जगहों पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.सीओ डॉ शोभा कुमारी ने आम जनों से शांति बनाए रखने का अपील करते हुए ईद की हार्दिक बधाई दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button