इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुआ आरंभ, जल्द करें आवेदन
नेशनल आवाज़ :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 11 अप्रैल से शुरू कर दिया है. इस बार शिक्षा विभाग ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सत्र 2024 – 26 के लिए निकट के ही इंटर स्तरीय स्कूलों में नामांकन के लिए आदेश जारी किया है. अब डिग्री कॉलेज में इंटर का नामांकन नहीं लिया जाएगा.यह आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल तक होगा.
इसके लिए आवेदन शुल्क ₹350 निर्धारित किया गया है. शुल्क नहीं जमा करने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा. पहले से उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर वहां प्लस टू कर दिया गया है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अब इन्हीं स्कूलों में नामांकन कराना होगा. आवेदन करते समय वैकल्पिक विषय जो भी भरा जाएगा उसे बाद में नहीं बदला जाएगा.जो भी छात्र-छात्रा इस बार मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण किया है. वह यथाशीघ्र नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें.