परिवार की सेटिंग नहीं देश के विकास के लिए वोट करें :मिथिलेश
नेशनल आवाज़ / बक्सर :-जिले में प्रत्याशी आपके द्धार’ कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर लोकसभा के बक्सर विधानसभा के पाण्डेय पट्टी मंडल नंदगांव (दुर्गा मंदिर),नदांव शिव मंदिर , जगदीशपुर,बोक्सा पंचायत के नुआंव,भभुअर,जरीगांवा,कर हंसी, रामनगर, पुतलियां, कमरपुर,कम्हरीया,कृतपुरा,छोटका नुआंव, पाण्डेय पट्टी के गांव और पंचायतों में जनसंपर्क एवं चौपाल के माध्यम से एनडीए समर्थित तथा भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी ने मतदाताओं से संवाद कर आशीर्वाद लिया.
इन्होंने कहा देश आज सुरक्षित हाथों में है, इसलिए भारत की अस्मिता के आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. हिन्दुस्तान को लुटने वाले सभी महामिलावटी दल अपने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए एकजुट हो कर मोदी जी को हराना चाहते हैं लेकिन यह तय है की देश और बक्सर की समझदार जनता ऐसा होंने नही देंगी.इडी गठबंधन मे जहां लालू यादव अपनें पुरा परिवार को सेट करने पर तुले हुए हैं,वही काॅग्रेस राहुल गांधी को सेट करने पर आमादा है.श्री तिवारी ने मजदूर दिवस के दिन सफाई कर्मीयों के साथ भोजन कर सामाजिक समरसता का सन्देश और परिचय दिया.
उन्होंने ने कहा कि सफाई कर्मी ही हर छोटी-बड़ी स्थलों को साफ कर सहज एवं सुगम बनाने का कार्य करते हैं जिससे लोगों की जिंदगी में स्वच्छ वातावरण उत्पन्न होता और लोगों की जिंदगी में चहुंमुखी विकास का रास्ता उत्पन्न होता है. उन्होंने ने कहा कि जिन सफाई कर्मीयों का भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पांव पखारते है उन सफाई कर्मीयों के साथ भोजन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.कार्यक्रम मे दिनेश सिंह,लाला सिंह जदयू,सोनु राय मंड़ल अध्यक्ष पाण्डेय पट्टी, मनोज पाण्डेय,श्रीमन नारायण तिवारी,सौरभ तिवारी, हिरामन पासवान, अमित पांडेय,धनजी पाण्डेय तथा उमाशंकर राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.