Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

तेजस्वी ने पढ़ाई दवाई के नाम पर वोट करने का किया अपील एनडीए सरकार पर जमकर साधा निशाना

तेजस्वी को सुनने पहुंची भींड़

नेशनल आवाज़/बक्सर :-  लोकसभा क्षेत्र से महाकठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद ऐतिहासिक किला मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिस सभा में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान को बचाने एवं महंगाई ,बेरोजगारी , शिक्षा जैसे क्षेत्र में विकास करने के लिए इस बार महागठबंधन को मजबूती के साथ लायेंगे.दोपहर 1:00 बजे किला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह कहे जाने वाले मुकेश सहनी के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

मुकेश साहनी ने कहा मैं आप सभी का बेटा हूं.इस बार देश के संविधान को कुछ लोग खत्म करना चाहते हैं. उन्हें हम खत्म करने की कोशिश करेंगे. आप सभी अपने मान सम्मान एवं संविधान की रक्षा के लिए महागठबंधन को मजबूत कीजिए.नरेंद्र मोदी के झांसे में नहीं आना है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की हम लोग काम करने वाले लोग हैं जो कहते हैं वह करते हैं. जो काम 17 साल में नहीं हुआ हम लोगों ने 17 महीना में करने का काम किया है.बहुत से युवाओं को रोजगार दिया है. अगर इंडिया गठबंधन जीतेगा तो आने वाले 15 अगस्त को बेरोजगारी से आजादी दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

समर्थकों के साथ डुमराँव विधायक

पूरे देश में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे. गरीब परिवार की बहनों को एक लाख रुपये का मदद करेंगे. साथ ही जो घरेलू गैस सिलेंडर है. जिसकी कीमत 1200-1500 रुपये है .उसको 500 रुपये करेंगे. शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त होगा.उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे.हमने सबको मान सम्मान दिया है. इस बार अपने संविधान व मान सम्मान के लिए सभी अगड़े, पिछड़े दलित एवं अल्पसंख्यक लोगों से मैं अपील करता हूं कि आप मजबूत बनाएं.

नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने दस वर्षों में देश के लिए झूठ बोला बक्सर को ठगने का काम किया. कोई भी एक काम बता दे जो बक्सर में विकास हुआ है.बीजेपी झूठो की पार्टी है.असली मुद्दा पढ़ाई,दवाई,रोजगार है.लेकिन यह मुद्दा गायब कर दिया है.बिहार को आज तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. सेना में अग्नि वीर के नाम पर भर्ती लिए गए जवानों को कोई मान सम्मान नहीं मिलता है. इन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है. अगर सरकार बनती है तो सेना के जवानों को सम्मान मिलेगा. इस मौके पर भाकपा के पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह,पूर्व राज्य सभा सदस्य नागेंद्र नाथ ओझा, डुमराँव विधायक अजीत कुशवाहा के अलावा अन्य सभी दलों के नेता मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button