चलती ट्रेन से युवक का पैर फिसला ,हुई मौत




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के खरहना पंचायत के दरियापुर गांव निवासी अजीत कुमार का चलती ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अतिंद्र साह का पुत्र अजीत कुमार परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए घर से दूर रहकर गुजरात के सूरत में किसी निजी कंपनी में काम कर रहा था. अपने परिजनों से मिलने के लिए यह किसी ट्रेन में सवार होकर गांव आ रहा था.
ट्रेन में बैठे ही अचानक इसकी नींद लग गई. तब तक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद चल दिया. थोड़ी देर में किसी यात्री के जगाने पर उसने बताया कि बक्सर उतरना है.किसी ने बताया कि यह गाड़ी बक्सर से खुल चुकी है.इसे कुछ समझ में नहीं आया. वह चलती हुई ट्रेन से उतरने का प्रयास किया. जिसमें नादान हाल्ट के समीप वह अचानक ट्रेन से गिरकर इसकी चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास मौजूद सैकड़ो की तादाद में लोग पहुंच गए. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से जब उसके पॉकेट की तलाश की गई तो इसके परिजनों को सूचना दी गई.शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंज दिया. घटना की खबर आग की तरफ फैलते ही गांव में भी मातमी सन्नाटा प्रसर गया. परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह अपने परिवार का कमाऊ पुत्र था. जिसके चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.घटना से आहत पत्नी एवं बच्चों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.