वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया अपराधी, देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कई मामलों के अपराधी राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव को को देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ठोरा नदी पुल के समीप पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही थी. तभी एक अपाचे बाइक पर सवार युवक बक्सर से चौसा की ओर जा रहे थे. पुलिस को देखते ही दो अन्य लोग भागने में सफल हो गए. जबकि इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जिसके पास से 315 बोर के एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस द्वारा पूछताछ में इसने बताया किया मुसाफिर गंज का रहने वाला है.पूर्व में भी इस पर मुफस्सिल थाने एवं बक्सर नगर थाने में कई अन्य मामले दर्ज है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर विभिन्न जगहों पर जांच किया जा रहा है .इसी दौरान इसे पकड़ा गया है. गिरफ्तार युवक स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग मामले में भी दोषी है. जिसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इसके साथ भागने वाले दो अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.