अस्पताल के निरीक्षण में बंद मिला ईसीजी मशीन डीएम ने सिविल सर्जन से मांगा स्पस्टीकरण
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले में प्रचंड गर्मी एवं उष्ण लहर से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित है. हीट वेव की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिस घटना के बाद मौसम विभाग के तरफ से जारी निर्देश के बाद गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. हीट वेव से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध का जायजा लिया.
अस्पताल में समुचित साफ सफाई का अभाव पाया गया एवं ECG मशीन कार्यरत नहीं पाया गया.इस संबंध में उपाधीक्षक, सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.हीट वेव को देखते हुए सिविल सर्जन बक्सर को निर्देशित किया गया कि सभी चिकित्सक, जीवन रक्षक दवाओं के साथ अलर्ट मोड में रहेंगे.अस्पताल में चिन्हित कमरे का निरीक्षण कर कमरे में पर्याप्त वेंटीलेशन, पंखा, ORS, दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीट वेव से निपटने हेतु सभी प्रकार के आवश्यक दवाइयों को रखना सुनिश्चित करेंगे.इन्होंने अपर समाहर्ता (लो०शि०नि०) को निर्देश दिया कि समय-समय पर अस्पताल प्रबंधन का निरीक्षण करते रहेंगे एवं निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.