आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी पंचायत के पासी टोला गांव के युवक हिमांशु मिश्रा ने आर्थिक तंगी में आकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगवान मिश्र का पुत्र हिमांशु मिश्रा डुमरांव के किसी पेट्रोल पंप पर दैनिक मजदूरी करता था. परिवार की आर्थिक हालात को सुधारने के लिए काफी कड़ी मेहनत करता था. किसी काम के लिए वह कई लोगों से कर्ज लिया था.
जिसे समय पर नहीं चुका पाया था.जिससे वह मानसिक रूप से बहुत काफी परेशान था. आर्थिक तंगी की मार झेल रहे युवक ने खुद को अपने शरीर में आग लगाकर जान दे दी.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिमरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की रह रही है. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि मृतक काफी कर्ज लिया था. जिससे परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया है.फिर भी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.