आधा दर्जन साथियों के साथ पकड़ा गया कुख्यात अपराधी गुड्डू राय जेल से रिहा होने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में बना रहा था गहरी पैठ दो देशी पिस्टल,चार मैगजीन,30 जिंदा कारतूस,एक बोलेरो जप्त
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा मोड़ के पास से भूमि विवाद में हथियार के साथ काम रोकने गए कुख्यात अपराधी गुड्डू राय समेत आधा दर्जन गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सोनपा गांव निवासी निवेदिता देवी ने गुरुवार को लिखित आवेदन देकर पुलिस को अवगत कराया था कि उनके चचेरे भाई एवं पूरे परिवार के लोग अवैध रूप से हथियार के बल पर जमीन कब्जा करना चाहते हैं. जिस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में कांड का अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया.गठित टीम अनुसंधान के लिए सोनपा जा रही थी. तभी 12:00 दिन में सोनपा गांव की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो तेज रफ्तार में आ रही थी.जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. जिस बोलेरो में सवार छह व्यक्तियों की तलाशी ली गई.
जिस तलाशी में इनके पास से दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 30 जिंदा कारतूस एवं 6 मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए विपिन राय से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय के लिए काम करते हैं . गुरुवार की सुबह में सोनपा निवासी अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय पिता शरदेंदु राय गुड्डू राय से मिलने डिहरी गांव गया था. इसी दौरान गुड्डू राय ने कहा कि सोनपा गांव में मेरा एक जमीन है. जिस पर आज काम हो रहा है. आप लोग काम को रुकवा दीजिए. इतना दहशत फैला दो की जमीन पर मेरे अलावा कोई नहीं जाए.इस काम के बदले मुंह मांगी कीमत दी जाएगी. इसी काम को लेकर गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय ने हम लोगों को हथियार गोली एवं गाड़ी उपलब्ध करवाया एवं अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय के साथ जाकर काम रोकने को बोला गया.
गिरफ्तार व्यक्तियों के निशान देही पर गुड्डू राय को चौसा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत नैनसन गांव निवासी विपिन राय, पटना जिला के बिहटा थाना निवासी अभिषेक कुमार ,बक्सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत पिठारी गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ तुलसी साह,सोनपा गांव निवासी अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह, राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव निवासी अवनीश राय एवं डिहरी गांव निवासी चर्चित अपराध कर्मी गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय का नाम शामिल है.
गुड्डू राय पर पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज
इस घटना से पूर्व चर्चित अपराध कर्मी गुड्डू राय हत्या, अपहरण, लूट, डकैती सहित कई गंभीर मामले में शामिल रहा है. जिस पर उत्तर प्रदेश एवं बिहार में कई मामले दर्ज हैं.आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 1999 से ही यह अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. जिसमें राजपुर थाना में अब तक आठ मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें हत्या एवं लूट जैसे कई मामले हैं.जबकि उत्तर प्रदेश के सुहवल थाना में भी कांड दर्ज है. इन सभी मामलों में यह पिछले कई वर्षों से जेल रह चुका है. फिलहाल वह लोकसभा चुनाव से पूर्व जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था. तब से यह अपने संगठन को मजबूत करने में लगा था.तब तक बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस ने इसके मनसूबे पर पानी फेर दिया है. इसकी गिरफ्तारी से एक बार फिर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. इस अभियान को सफल बनाने में राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयूके युसूफ अंसारी, राकेश कुमार, मंगलेश कुमार मधुकर, रोशन अली, अनिल कुमार ,रंजीत कुमार पासवान एवं पुलिस बल के जवान शामिल रहे.