गोली से घायल युवक की हुई मौत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर मोहल्ले में दो दिन पूर्व नमाज अदाकार घर वापस लौट रहे युवक को गोली मार दी गई थी. जिसकी इलाज के दौरान गुरुवार की शाम मौत हो गयी. इसका इलाज पटना में चल रहा था. जिस मामले में दो नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मृतक के पिता खालिद शाह ने बताया कि उसका बेटा मजहर उर्फ सोनू की हत्या घर लौटते वक्त की गयी थी. एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक मुख्य अभियुक्त और दूसरे को सहयोगी बताया गया है. इस मामले में कई संबंधित लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है माना जा रहा है की वारदात किसी लड़की से जुड़े मामले को लेकर है हालांकि जांच पूरी होने तक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना है अभी मुश्किल है इधर युवक का 100 घर पहुंचते ही परियों में कोहरा मच गया