Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू हुई पदयात्रा,नीम पीपल तुलसी का पौधा लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई से पर्यावरण प्रेमियों ,समाजसेवियों, बुद्धिजीवीयो ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पदयात्रा का आरंभ किया. कार्यक्रम के आरंभ में जिले के विभिन्न जगहों से जुटे पर्यावरण प्रेमियों को नीम के पत्ते से बने माला एवं धरती के संकेतक हरियाली गमछा देकर सभी को सम्मानित किया गया. सभी ने अपने हाथों से नीम ,तुलसी, पीपल एवं कई अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण कर इस अभियान की शुरुआत की एवं स्कूली बच्चों के बीच पौधों का वितरण किया गया. आशा पर्यावरण संरक्षण के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि नीम तुलसी एवं अन्य पौधे पर्यावरण में घुल रहे जहर को कम करते हैं. शुद्ध हवा, पानी के लिए हमें इन पौधों को लगाना होगा. सभी से अपील किया कि आप सभी अधिक से अधिक पौधारोपण कर इस धरती को बचाए. इस अवसर पर इन्होंने अपने शरीर का दान करते हुए कहा कि मरने के बाद यह शरीर रिसर्च के लिए जाएगा.

पढ़ने वाले छात्र नई जानकारी प्राप्त करेंगे.शरीर का हर अंग किसी के काम आएगा. इसी संकल्प के साथ ‘सांसे हो रही है कम,आओ पेड़ लगायें हम, धरती हमारी करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार नारों के साथ यह यात्रा अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान किया. इस यात्रा को हरी झंडी धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने दिखाकर रवाना किया.डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जीवन को हरा भरा बनाए रखने के लिए हमें धरती को बचाना होगा. आप सभी इस अभियान में सहयोग करें. इस दौरान मध्य विद्यालय धनसोई, पुरुषोत्तमपुर, उनवास के अलावा अन्य जगहों पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं समाज सेवियों ने इन यात्रियों का भव्य स्वागत किया.

शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार पूरे बिहार में बक्सर जिले का तापमान अधिक रहा है. यह लोगों के लिए चिंता का विषय है.जिस पर हम लोगों ने मंथन किया कि इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना जरूरी होगा. इसी के लिए पदयात्रा के साथ हम लोग पौधारोपण कर रहे हैं.लोगों से अपील है कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण करें.शिका फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि बदलते समय के साथ लोगों ने नदी नालों पर अतिक्रमण कर लिया है. इसके वजह से जल संचय नहीं हो रहा है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. हमें जल जीवन हरियाली को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करना होगा.

उच्च माध्यमिक विद्यालय समहुता के प्रधानाध्यापक रमाकांत राम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पौधारोपण जरूरी है.इस यात्रा में सत्य शोधक संस्थान के शिव प्रसाद कुशवाहा , भारत ज्ञान विज्ञान समिति की सचिव अनिता यादव, डॉ मनीष कुमार शशि ,लोक कलाकार सुनील सरला,  मुखिया प्रतिनिधि राहुल अली ,शबीर हाशमी,संजय ठाकुर , संत जेवियर स्कूल के रवि रंजन , आई मास कंप्यूटर के डब्लू पाठक ,ऊषा मिश्रा, सावित्री कुमारी , हरेंद्र कुमार ,शाली ग्राम पाल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, टोडरमल प्रसाद , विजय लाल शर्मा, रमेश चंद्र , राजीव रंजन , राकेश रंजन पाठक , योगाचार्य अजय कुमार ,बबन सिंह, नंदन सिंह , अमित दुबे , विकास कुमार आनंद प्रकाश ,ललन सिंह, विकास कुमार ,झूलन जी  सहित अन्य लोग शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button