बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली हुई मौत, पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240805-WA0724-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोईरपुरवा मोहल्ले में अंग्रेज कब्रिस्तान के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय हरेराम कुशवाहा उर्फ मलाई को गोली मार दिया.अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 10:00 के करीब विक्रमा सिंह के पुत्र हरेराम कुशवाहा उर्फ मलाई नगर परिषद के पीछे वाली सड़क से जा रहे थे. जैसे ही यह अंग्रेज कब्रिस्तान के समीप पहुंचे.उसी समय अचानक एक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिसमें गोली उनके सीने में लग गई. गोली लगते ही वह बेसुध होकर गिर पड़े. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर मोहल्ले में अफरा तफरी मच गया. लोग दौड़े दौड़े घटनास्थल के पास पहुंचे. जिन्हें तड़पता देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने गाड़ी से लेकर सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया.
जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के तत्काल बाद पहुंचे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, एसपी मनीष कुमार एवं अन्य पुलिस बल के जवान पहुंचकर शांति बनाए रखने की अपील की. जिस मामले में एसपी मनीष कुमार ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. किसी के साथ उनकी कोई अदावत नहीं थी. यह लोगों में काफी चिंता का विषय है कि आखिर यह घटना कैसे हो गई. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.