सिपाही भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंग के दो गिरफ्तार फर्जी एडमिट कार्ड बरामद
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के डुमराँव स्थित एक होटल से सिपाही भर्ती की परीक्षा में धांधली कराने वाले दो सॉल्वर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जिनके पास से कई एडमिट कार्ड एवं कागजात बरामद किया गया है. पिछले वर्ष भी 2023 में इस परीक्षा में धांधली होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. इससे पूर्व भी विगत तीन महीने पूर्व नीट की परीक्षा में हुई धांधली से एनटीए जैसे बड़ी संस्था में सेंधमारी कर व्यापक पैमाने पर परिणाम में फेर बदल कर दिया गया था. जिस मामले पर लोकसभा में भी भारी हंगामा हुआ. कोर्ट ने भी एनटीए जैसी संस्था पर सवाल खड़ा कर कहा था कि इसमें पारदर्शिता लाना है. इसके बावजूद धांधली रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस परीक्षा से पूर्व भी डीएम एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर विशेष हिदायत दी गई थी कि गहन जांच पड़ताल किया जाए. जिसको लेकर विभिन्न होटल एवं फोटो स्टेट की दुकानों पर जांच अभियान चलाया गया था.
एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 7 अगस्त को होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में कुछ सेंटर पर सेटिंग-धांधली करने के लिए कुछ लोग डुमरांव स्टेशन के आस-पास होटल में रुके हुए हैं.उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी मनीष कुमार द्वारा एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डुमराँव थानान्तर्गत विभिन्न होटलों की तलाशी ली गई. इसी क्रम में लगभग 9 बजे रात्रि को आनंद विहार होटल के सभी बुक कमरे की विधिवत तलाशी ली गई.जिसमें एक कमरे से दो लड़को का परीक्षा प्रवेश पत्र से फोटो का मिलान नहीं हुआ.
जिसे आवश्यक पूछताछ एवं जांच हेतु थाना पर लाया गया.उक्त व्यक्तियों से नाम व पता पूछा गया तो सही-सही नहीं बताया गया एवं अंतिम रूप से उन्होंने अपना नाम छोटेलाल चौरसिया उर्फ उर्फ छोटू पिता काशीनाथ चौरसिया बताया जो की कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ थाना के रूईयां गॉव का रहने वाला था. जबकि दूसरा रौशन चौरसिया पिता संजय चौरसिया कैमूर जिला के भभुआ थाना अंतर्गत मनिहारी गांव का बताया गया. ये दोनों रिश्ते में मामा-भांजा है.इनके पास रखे बैग से दो सादा पेज पर पटना एवं बक्सर के विभिन्न परीक्षा केंद्रो का नाम एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग रौल नं. लिखा, आधार कार्ड, बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा 7 एवं 11 अगस्त का कुल 145 एडमिट कार्ड, 3 मोबाईल, नगद 3200/-रु, एक पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पहचान पत्र इत्यादि बरामद हुआ.उक्त फर्जी प्रवेश पत्र जो गलत नामों से बनाया गया है एवं इन दोनों के मोबाईल के व्हाट्सअप चैट के अध्ययन से आगामी परीक्षा में धांधली करने का साक्ष्य मिले हैं. उक्त आरोप में इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं इस संबंध में डुमरांव थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया की पूछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा बताया गया की हमलोग फॉर्म भरने के दौरान कई फॉर्म भर देते है और किसी भी तरह परीक्षा हॉल में पहुंचकर परीक्षार्थियों से सेटिंग कर प्रश्न पत्र सॉल्व कर पैसा कमाते है.
छापेमारी के दौरान टीम का नेतृत्व डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी,थानाध्यक्ष डुमरांव शम्भू कुमार भगत, अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर मतिंदर कुमार, हरेश कुमार, सोनम कुमारी, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, डुमराव थाना के सशस्त्र बल के साथ डीआईयू टीम डुमरांव शामिल रही.