सिलाई करने वाले युवकों को मॉरीशस में मिलेगी नौकरी ,27 अगस्त तक करें आवेदन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो, पटना द्वारा मॉरीसस देश में नौकरी की सूचना दी गयी है.Fitwell Haute Couture Ltd. कंपनी के द्वारा कम्प्यूटरीकृत सिलाई मशीन पर काम करने वाले योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है.
उक्त पद के लिए आवेदक जिला नियोजनालय में 27 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते है.कम्पनी की ओर से चयनित सूट मेकर वर्कर को 25000+2000 (Allowance)=27000/- मॉरीसस रूपया (48110/- भारतीय रूपया) एंव सर्ट एवं पैन्ट मेकर को 20000+2000 (Allowance)=220000/- मॉरीसस रूपया (39201/- भारतीय रूपया) तक मासिक भुगतान किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से वीजा, वर्क परमिट, आवास, भोजन, बिजली, पानी आदि मुहैया करायी जायेगी.
आवेदक को व्यवहारिक अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पासपोर्ट का होना आवश्यक है.कंपनी का मुख्य उद्देश्य उत्पाद की गुणवता है. अभ्यर्थी को मशीन मेंन्टेन्स का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. वहीं कम्प्यूटरीकृत सिलाई मशीन को चलाने के लिए आवेदक को स्वींग मशीन को चलाने व हाथ से सिलाई से लेकर रख-रखाव तक का ज्ञान आवश्यक है. राज्य के किसी भी जिला नियोजनालय में निबंधित उम्मीदवार अपना पासपोर्ट, पैन कार्ड, निबंधन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो, रिज्यूम एवं सभी मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन जिला नियोजनालय बक्सर में कर सकते है.