नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन रोग मुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के धनसोई में विवेक स्किल मिशन बिहार सह शिका फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया. इससे पहले महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर किया.इनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लिया कि हर गांव को रोग मुक्त बनाया जाएगा. इसके लिए समय-समय पर शिविर के माध्यम से रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवा एवं सुझाव दिया जाएगा.
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विवेक स्किल मिशन बिहार सह शिका फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर कियया.शिविर में विभिन्न गांव से पहुंचे सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया.जिसमें डाॅ एस एन कुमार, डाॅ विनय कुमार, डाॅ अखिलेश कुमार प्रजापति, डाॅ पवन कुमार ने कई प्रकार की बीमारीयों का जांच कर दवा दिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता शिका फाउंडेशन के सचिव शिव कुमार प्रजापति संचालन शिक्षक हरेन्द्र कुमार ने किया. पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने संबोधित कर कहा कि महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को आत्मसात करके आगे बढ़ने की जरूरत है.
उन्होंने विवेक स्किल मिशन बिहार के निदेशक विवेक कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्किल डेवलपमेंट में विवेक स्किल मिशन जिस तरह से कार्य कर रहा है यह वास्तव में बधाई के पात्र है. मुफ्त में लड़कियों को ले जाने ले आने का साधन के साथ मुफ्त कंप्यूटर की शिक्षा भी युवाओं को मिल रहा है.जिससे युवा आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बनेंगे. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके गरीब बेसहारा असहाय लोगों को भी निरोग बनाने का कार्य किया जा रहा है. ऐसा कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए. इस कार्यक्रम में समहुता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राहुल अली, धर्मेंद्र प्रसाद, विनोद यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष फुटचंद कुशवाहा, अशोक प्रजापति, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, दीपनारायण प्रसाद, अमित कुमार कुशवाहा, जितेंद्र कुमार सिंह, आजाद सिंह राठौर, अनिरुद्ध तिवारी, रविकांत कुशवाहा, डाॅ श्वेत प्रकाश, रामचीज प्रजापति, कृष्णा कानू, मनोज प्रजापति, योग प्रचारक अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.