पैक्स चुनाव की तैयारी में लगा प्रशासन, पंचायतों में शुरू हुई सुगबुगाहट
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में राज्य सहकारिता विभाग के तहत प्राथमिक कृषि साख समिति के अंतर्गत पंचायतों में गठित पैक्स चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव प्राधिकार द्वारा आगामी 25 नवंबर से संभावित तिथि की जानकारी दिए जाने के बाद गांव के चौक चौराहों पर इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है.पहले के अपेक्षा अब सहकारिता विभाग को गांव स्तर तक मजबूत बनाने के लिए कई सुविधाओं को लागू कर दिया है. इन पैक्सों के माध्यम से बैंक शाखा, ग्रामीण बाजार एवं कई अन्य सुविधाओं का विस्तार किए जाने का प्रावधान किया गया है.
जिसको लेकर नए प्रत्याशी भी इस बार चुनावी मैदान में दम खम के साथ उतरने की तैयारी में लग गए हैं.विभाग ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि 3 अक्टूबर 2024 तक जिन मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज होगा. वैसे लोग चुनावी मैदान में भाग आजमाएंगे या मतदाता हो सकते हैं.पहले से पंचायतों में जमे पैक्स अध्यक्ष हर तरह से हथकंडा अपनाने में लगे हुए हैं.इन अध्यक्षों द्वारा अपने पक्ष में मतदान को लेकर सदस्यों को मनाने का दौर शुरू हो गया है.नए उम्मीदवार के द्वारा भी सदस्यों को तोड़फोड़ करने का काम शुरू कर दिया गया है.
इस बार होने वाले पैक्स चुनाव में पिछली बार की तुलना में प्रत्येक पंचायत में लगभग 150-200 नए मतदाता होंगे.पिछले चुनाव पर नजर डाला जाए तो पंचायतवार दो हजार से ढाई हजार तक पैक्स चुनाव के लिए सदस्य थे जो मतदाता के रूप में जाने जाते हैं. इस बार सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के आलोक में ऑनलाइन आवेदन के फलस्वरुप हर पंचायतों में कुछ सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. नए सदस्यों के बढ़ने से नए प्रत्याशियों के द्वारा भी पंचायतों में भाग आजमाइश शुरू कर दिया गया है. लोगों को डर सता रहा है कि पुराने चेहरे ही अधिक भारी हो सकते हैं. पुराने पैक्स अध्यक्ष के द्वारा ऑफलाइन मोड में वैसे ही लोगों का नाम जोड़ा गया है जो उनके मतदाता होंगे. फिर भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में कुछ भी कहना संभव नहीं है.